हमारा राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है और पौराणिक कथाओं के अनुसार उस लिस्ट में किन देवताओं का वास होता है
Answers
Answered by
0
Answer:
वट वृक्ष, पीपल या बरगद का पेड़ हमारा राष्ट्रीय वृक्ष हैं।
Explanation:
हमारा राष्ट्रीय वृक्षों की पूजा का विशेष विधान है, उनमें देवताओं का वास माना गया है। वट वृक्ष, पीपल या बरगद का पेड़ का हिंदू धर्म में विशिष्ट माना गया है, इसमें त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है। भारतीय बरगद का पेड़ फाइकस बैंगालेंसिस, जिसकी शाखाएं और जड़ें एक बड़े हिस्से में एक नए पेड़ के समान लगने लगती हैं। जड़ों से और अधिक तने और शाखाएं बनती हैं। इस विशेषता और लंबे जीवन के कारण इस पेड़ को अनश्वर माना जाता है और यह भारत के इतिहास और लोक कथाओं का एक अविभाज्य अंग है।
Similar questions