Hindi, asked by rajwinderkandola1983, 1 month ago

हमारा राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है और पौराणिक कथाओं के अनुसार उस लिस्ट में किन देवताओं का वास होता है​

Answers

Answered by sinhasanjay1506
0

Answer:

वट वृक्ष, पीपल या बरगद का पेड़ हमारा राष्ट्रीय वृक्ष हैं।

Explanation:

हमारा राष्ट्रीय वृक्षों की पूजा का विशेष विधान है, उनमें देवताओं का वास माना गया है। वट वृक्ष, पीपल या बरगद का पेड़ का हिंदू धर्म में विशिष्ट माना गया है, इसमें त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है। भारतीय बरगद का पेड़ फाइकस बैंगा‍लेंसिस, जिसकी शाखाएं और जड़ें एक बड़े हिस्‍से में एक नए पेड़ के समान लगने लगती हैं। जड़ों से और अधिक तने और शाखाएं बनती हैं। इस विशेषता और लंबे जीवन के कारण इस पेड़ को अनश्‍वर माना जाता है और यह भारत के इतिहास और लोक कथाओं का एक अविभाज्‍य अंग है।

Similar questions