हमारे संविधान को दिशा देने ये कुछ मूल्य और उनके अर्थ हैं । इन्हें आपस में मिलाकर दोबारा लिखिए ।
(i) संप्रभु 1. सरकार किसी धर्म के निर्देशों के अनुसार काम नहीं करेगी ।
(ii) गणतन्त्र 2. फैसले लेने का सर्वोच्च अधिकार लोगों के पास है ।
(iii) बंधुत्व 3. शासन प्रमुख एक चुना हुआ व्यक्ति है ।
(iv) धर्मनिरपेक्ष 4. लोगों को आपस में परिवार की तरह रहना चाहिए ।
Answers
Answer:
उत्तर :
हमारे संविधान को दिशा देने वाले ये कुछ मूल्य और उनके अर्थ हैं। इन्हें आपस में मिलाकर दोबारा निम्न प्रकार से लिख सकते हैं :
क. संप्रभु → 2. फैसले लेने का सर्वोच्च अधिकार लोगों के पास है।
ख. गणतंत्र → 3 . शासन प्रमुख एक चुना हुआ व्यक्ति है।
ग. बंधुत्व → 4. लोगों को आपस में परिवार की तरह रहना चाहिए।
घ. धर्मनिरपेक्ष → 1. सरकार किसी धर्म के निर्देशों के अनुसार काम नहीं करेगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
संविधान निर्माण में इन नेताओं और उनकी भूमिका में मेल बैठाएँ:
क. मोतीलाल नेहरू 1. संविधान सभा के अध्यक्ष
ख. बी.आर. अंबेडकर 2. संविधान सभा की सदस्य
ग. राजेंद्र प्रसाद 3. प्रारूप कमेटी के अध्यक्ष
घ. सरोजिनी नायडू 4. 1928 में भारत का संविधान बनाया