Hindi, asked by agarwalamit635, 6 months ago

हमारे समय की सबसे भयानक पंक्ति है यह
भयानक है इसे विवरण की तरह लिखा जाना
लिखा जाना चाहिए इसे सवाल की तरह
काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?
कवि राजेश जोशी की कविता 'बच्चे काम पर जा रहे हैं' की
इन पंक्तियों में 'भयानक क्या हैं ?
A
विवरण की तरह लिखा जाना
B
बच्चों का काम पर जाना
प्रश्न की तरह लिखा जाना
D
सबका चुप रहना​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ बच्चों का काम पर जाना

✎... ‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ कविता में कवि ने समाज को आगाह करते हुए कहते हैं। वह बच्चे जिनका बचपन उमंग भरा होना चाहिए था। जिन्हें उत्तम पोषण, स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा तथा अच्छा परिवेश मिलना चाहिए था, वह बच्चे अपना यह मासूम बचपन भूल कर काम पर जा रहे हैं, यही हमारे समय की सबसे भयानक पंक्ति है, सबसे कटु सत्य है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

'बच्चे काम पर जा रहे हैं' कविता के आधार पर बताइए कि यदि बच्चों के लिए  भोजन और पढ़ने-लिखने की सुविधाएँ नहीं है तो अन्य सुविधाओं का क्या औचित्य है?

https://brainly.in/question/36410678

लोगों को बच्चों का काम पर जाना अटपटा क्यों नहीं लगता?  

https://brainly.in/question/31231736

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions