हमारे देश के लिए मिल क्षेत्र के करघे को बिजली करघा और हथकरघा से कम रखना क्यों महत्वपूर्ण है?
Answers
O हमारे देश के लिए मिल क्षेत्र के करघे को बिजली करघा और हथकरघा से कम रखना क्यों महत्वपूर्ण है?
► हमारे देश के के लिए मिल करघा को बिजली करघा और हथकरघा से कम रखना इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि हमारा देश में करघा उद्योग जिसमें विशेषकर हथकरघा महत्वपूर्ण है, वह कृषि के बाद रोजगार प्रदान करने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र है। मिल करघा क्षेत्र को ज्यादा बढ़ा देने पर हमारे देश का बिजली करघा और हथकरघा उद्योग चौपट हो जाएगा, ऐसी स्थिति में बेरोजगारी की दर बेहद बढ़ सकती है। मिल करघा को ज्यादा बढ़ावा देने से पारंपरिक बिजली करघा और हथकरघा उद्योग बेहद बुरी तरह प्रभावित होता है। हमारे देश में हस्तशिल्प की परंपरा बहुत पुरानी रही है और इस उद्योग के ऊपर लाखों लोगों की जीवन टिका हुआ है, हस्त शिल्प से बुने गये कपड़ो की सुंदरता और आकर्षण ही अलग होता है। बिजली और हथकरघा उद्योग से लाखों के लोगों के जीवन का सीधे जुड़े होने कारण इस उद्योग को नजरअंदाज नही किया जा सकता।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
करघा एक प्रकार का कपड़ा बुनने का उपकरण है। किसी भी करघे का मूल उद्देश्य होता है धागों को तवान की स्थित में पकड़े रखना ताकी धागों की बुनाई करके कपड़ा बनाया जा सके। करघे की बनावट और कार्यप्रणाली भिन्न हो सकती है, लेकिन ये मूल रूप से एकसा कार्य करते हैं।
please mark me as brainliest
Explanation: