हमारे देश में किस तरह की आकृतिया
पाई जाती है।
Answers
Answered by
1
Answer:
भारत एक विशाल देश है जिसमें अनेक धरातलीय विविधताएँ, विषमताएँ और जटिलताएँ पाई जाती हैं। यहाँ ऊँचे-ऊँचे पर्वत, पठार तथा समतल मैदानी सभी प्रकार की स्थलाकृतियाँ पाई जाती है। इनकी विद्यमानता के परिणाम स्वरूप भारत का भू-आकृति प्रादेशीकरण (Physiographic Regionalisation) अत्यन्त कठिन कार्य है। इस कार्य के लिए लम्बे समय से अनेक विद्वान प्रयत्नशील रहे हैं, परन्तु वे त्रुटिमुक्त प्रादेशीकरण प्रस्तुत करने में सफल नहीं हो सके।
(१) उत्तरी पर्वत (The Northern Mountains)
(२) विशाल मैदान (The Great Plains)
(३) प्रायद्वीपीय उच्च भूमि (The Peninsular Uplands)
(४) भारतीय तट तथा द्वीप (The Indian Coasts and Islands)
Similar questions