प्रतिक्षेपित वेग (पुनरावृति वेग ) क्या होता है ?
not give me useless answer ok
Answers
प्रतिक्षेपित वेग होता है, जो किसी वस्तु को प्रतिक्षेपित करने में लगता है। उदाहरण के लिए बंदूक से गोली छोड़ने की दशा में बंदूक द्वारा आगे की ओर एक बल निरूपित होता है, जो गोली की आगे ले जाता है, और बंदूक इसके एकदम विपरीत दिशा में बल लगाती है, इससे बंदूक पीछे की जाती है। यही वेग प्रतिक्षेपण वेग कहलाता है।
जब किसी नाव में बैठा व्यक्ति आगे की और कूदता है तो इसी प्रक्रिया में नाव पर एक प्रतिक्रिया बल लगता है, जो नाव को पीछे की ओर धकेल देता है। यही प्रतिक्रिया बल ही प्रतिक्षेपित वेग अथवा पुनरावृत्ति वेग है।
नदी में नाव चलाते समय चप्पू द्वारा नाव को आगे की धकेला जाता है, जिससे चप्पू पर पीछे की ओर बल लगता है, यही वेग प्रतिक्षेपित वेग है।
प्रतिक्षेपित वेग वो वेग होता है जो किसी वस्तु के प्रतिक्षेपण की अवस्था में वस्तु द्वारा विपरीत दिशा में लगाया जाता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
दो वस्तुओं के टकराने से उनके संवेग पर क्या प्रभाव पड़ता है ।
https://brainly.in/question/24143421
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○