Hindi, asked by kunja82, 1 year ago

| हमारे देश में कई पवित्र नदियाँ बहती हैं। इन पवित्र नदियों को मानव अपवित्र कर रहा है। इसे रोकने
के लिए आप अपने अमूल्य सुझाव दीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
16

Answer:

हमारे देश में कई पवित्र नदियां बहती है । इन पवित्र नदियों को मानव प्रवृत्ति कर रहे हैं । इसका सबसे बड़ा कारण है :- आस्था और मजबूरी ।

  1. लोग अपनी आस्था में नदियों में डुबकी लगाते हैं और सोचते हैं कि हमारे सारे पाप इसमें धुल जाएंगे और हम पवित्र हो जाएंगे ।
  2. लोग आस्था में अंधे हो जाते हैं । पूजा पाठ में जितने भी पूजा सामग्री लगती है
  3. उन सबों को नदियों में ही प्रवाहित करते हैं । जिससे हमारी नदियां बहुत ज्यादा अपवित्र होते जा रही है।
  4. आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा यमुना जैसे पवित्र नदियों की और अपनी आस्था जताने के लिए चलते हैं । जिसमें वह ऐसी नदियों को गंदा करते हैं ‌ ‌।
  5. दूसरा कारण है मजबूरी ।
  6. पूरे शहर का नाला नदियों में जाकर ही मिलता है । हमारे शहर में जितने भी गंदगी है कचड़े हैं वह सभी नाला के द्वारा नदियों में ही बहाए जाते हैं ।
  7. उद्योगों का कचरा गंगा यमुना कृष्णा गोदावरी जैसे बड़ी नदियों में नालों के द्वारा बहाइ जाती है । जिससे कि हमारी यह पवित्र नदियां दूषित हो रही है ।
  8. उद्योगपति अपने उद्योग का सारा कचरा गंदगी नदियों में बढ़ते हैं । यह उनकी मजबूरी भी है और उनकी लापरवाही भी क्योंकि उनके पास इन कचड़ो को बहाने के लिए कोई साधन नहीं है ।
  9. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए लेकिन उनकी आंखें जो खुलती है तब वह सफाई अभियान चलाते हैं ।
  10. नदियों की सफाई के लिए हमें भी आगे आना चाहिए क्योंकि हम ही नदियों को गंदा करते हैं और उन्हें साफ नहीं करते ।
  11. सारी नदियां दूषित हो रही है जिसके कारण जलीय जीव नष्ट हो रहे हैं ।
  12. 1 दिन जलीय जीव अपने पतन / विलुप्त की ओर खड़े होंगे ।
  13. इसे रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और बहुत सारे नियम बनाने चाहिए ।
  14. जैसे घूमने वाले बड़ी नदियों में हम खाने पीने का सामान और जो शडते गलते ना हो ऐसे पदार्थ ना ले जाए ।
  15. जिसे नदिया दूषित होती है ऐसे चीजों को नदियों में ना फेंके ।
Answered by abcdefjgjjggj
2

Answer:

yes it is true Alaknanda Jalal keep jai jai

Similar questions