Hindi, asked by kashyapprashansha11, 6 months ago

हमें स्त्रियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए​

Answers

Answered by honey6535
2

जब बात समानता की है तो विशेष की उम्मीद क्यों करते हैं हम सब । व्यवहार शब्द किसी लिंग या जाति के लिए क्यों बदलना पड़े ।

चाहे महिला हो या पुरुष सबको अच्छा व्यवहार ही पसन्द आता हैं जितनी जरूरत प्रेम और सम्मान की एक स्त्री को हैं उतनी ही पुरुष को भी । हम हमेशा एक पक्ष को मजबूत बनाने की कोशिश में दूसरे को कमजोर बना देते हैं जो कि मेरी नजर में गलत हैं।

स्त्री को उठाने के लिए पुरुष के साथ की ,सहयोग की जरूरत हैं उसकी निंदा की नही।

कभी- कभी मुझे लगता हैं कि हमारे सिस्टम में ही गड़बड़ हैं और इसी का परिणाम हैं आरक्षण जिसके कारण एक पक्ष ऊपर उठ पाया लेकिन दूसरे पक्ष के ऊपर पैर रखके ।मेरी नजर में ये विकास नही।

छोटा सा उदाहरण देती हूँ बच्चो से जुड़ा हुआ । अधिकतर माता -पिता एक बच्चे की तारीफ करते में दूसरे बच्चे को कमजोर और पिछड़ा महसूस करा देते हैं और उनको मालूम भी नही चलता जो कि बहुत गलत होता हैं।

mark me as brainlist

Answered by kumaranuj49743
0

हमें स्त्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए | हमें जरूरत मंद स्त्रियों की मदद करनी चाहिए |तथा हमें सभी स्त्रियों का सम्मान करना चाहिए

Similar questions