हम सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 'पानी
बचाओ' विषय पढ़ाते हुए सीखने को और अधिक
सार्थक कैसे बना सकते हैं? *
पानी बचाओ' विषय पर पोस्टर बनवाकर
जल के संरक्षण पर निबंध लेखन करवाकर
जल संरक्षण और जल लेखा परीक्षा पर बच्चों
और लोगों के साथ बातचीत करवाकर
जल संरक्षण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
आयोजित कर
Answers
Answer:
Jal sanrakshan
Explanation:
पृथ्वी का ७० प्रतिशत हिस्सा केवाल जल है। सभी पशु पक्षी,पेड़ पौधे,जानवर,इंसान कोई भी पानी के बिना जीवित नहीं रह सकता।
जल ही जीवन है।
भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, पानी की कमी के सभी समस्याओं के बारे में हमें अपने आपको जागरुक रखना चाहिये जिससे हम सभी प्रतिज्ञा ले और जल संरक्षण के लिये एक-साथ आगे आये। ये सही कहा गया है कि सभी लोगों का छोटा प्रयास एक बड़ा परिणाम दे सकता है जैसे कि बूंद-बूंद करके तालाब, नदी और सागर बन सकता है।
जल संरक्षण के लिये हमें अतिरिक्त प्रयास करने की जरुरत नहीं है, हमें केवल अपने प्रतिदिन की गतिविधियों में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की जरुरत है जैसे हर इस्तेमाल के बाद नल को ठीक से बंद करें, फव्वारे या पाईप के बजाय धोने या नहाने के लिये बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें। लाखों लोगों का एक छोटा सा प्रयास जल संरक्षण अभियान की ओर एक बड़ा सकारात्मक परिणाम दे सकता है।
Answer:
Explanation: hume ky ptaaa
Konse gyani hai hum
Areee roo naaa chalo tek hai
B
Ab aakh band kr ke laga look