Political Science, asked by prabhat735787, 5 months ago

हमें संविधान की क्या आवश्यकता है? सविस्तार समझाइए।​

Answers

Answered by muskan10453
24

Explanation:

राष्ट्र की शासन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, सरकार के तीनों अंगों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के कर्तव्यों, अधिकारों और पारस्परिक सम्बन्धों में समन्वय, राज्य की नीति निर्देशक तत्वों की विवेचना एवं विधि द्वारा स्थापित शासन प्रणाली के संचालन के लिए संविधान आवश्यक है।

Answered by Anonymous
9

Answer:

किसी भी देश में संविधान क्यु बनाया जाता है :

संविधान का पहला काम यह है कि वह बुनियादी नियमों का एक ऐसा समूह उपलब्ध कराये जिससे समाज के सदस्यों में एक न्यूनतम समन्वय और विश्वास बना रहे ।

संविधान का दूसरा काम यह स्पष्ट करना है कि समाज में निर्णय लेने की शक्ति किसके पास होगी । संविधान यह भी तय करता है कि सरकार कैसे निर्मित होगी ।

संविधान का तीसरा काम यह है कि वह सरकार द्वारा अपने नागरिकों पर लागू किये जाने वाले कानूनों की कोई सीमा तय करे । ये सीमाएँ इस रूप में मौलिक होती हैं कि सरकार कभी उनका उल्लंघन नहीं कर सकती ।

संविधान का चौथा काम यह है कि वह सरकार को ऐसी क्षमता प्रदान करे जिससे वह जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सके और एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए उचित परिस्थितियों का निर्माण कर सके ।

Similar questions