English, asked by cshanu437, 3 months ago

हम सभी जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए कई
बड़े कार्य करने होते हैं जिनमें अक्सर कई मुश्किलें भी आती हैं। ऐसे में बेहतर
है कि प्रारंभ में छोटे कार्यों या बड़े कार्य के छोटे भाग का ही चुनाव करना
चाहिए न कि संपूर्ण बड़े कार्य को एक साथ करने के लिए व्याकुलता उत्पन्न
करनी चाहिए। प्रारंभ में छोटे कार्यों को ही हाथ में लेना इसलिए उचित है
ताकि वे आसानी से पूरे किए जा सकें जिससे सफलता हासिल हो सके।
सफलता चाहे छोटे काम की ही क्यों न हो यह व्यक्ति में उत्साह भर देती है जो
उसे बड़े काम करने के लिए शक्ति प्रदान करती है। छोटे काम में सफल होने
पर व्यक्ति अपनी योग्यता और प्रतिभा का अनुभव भी कर लेता है। ऐसे में जब
एक कदम आगे बढ़ाया जाता है तब रास्ता सुगम हो जाता है।

Answers

Answered by bk98764311
4

Answer:

तुम्हें जो चाहिए उस पर विश्वास करना और जिसपर विश्वास करना उस पर काम करना और जिस पर काम करना वो नहीं मिले ऐसा हो ही नहीं सकता |..the first thing is trust what do you want.... dear success, I don't know where are you....

but one day I will achieve you...

...niranjan kumar ❤

Answered by mmanojkushwaha89
2

Explanation:

इसके लिए कई बड़े कार्य करने होते हैं जिनमें अक्सर कई मुश्किलें भी आती हैं

Similar questions