हम त्योहार क्यों मनाते हैं? इस विषय पर भाई-बहन के बीच संवाद।
Answers
Answer:
- kyuki isse mnane se sukh Khushi aur Bhai behn Ka prar badhta h.
हम त्योहार क्यों मनाते हैं? इस विषय पर भाई-बहन के बीच संवाद
Explanation:
भाई: सिया तुम इस बार दिवाली के त्यौहार पर घर आओगी ना?
बहन: नहीं भैया मैं नहीं आऊंगी क्योंकि मेरी परीक्षाएं हैं।
भाई: केवल दिवाली पूजन के लिए ही आ जाना बहन।
बहन: नहीं भैया मैं नहीं आ पाऊंगी मैं कभी और आजाऊंगी।
भाई: तुम त्योहार के दिन नहीं आ सकती क्या?
बहन: यह त्यौहार के दिन ऐसा क्या जरूरी है घर आना?
भाई: त्यौहार के दिन हम सब लोगों को अपने घर वालों के साथ त्यौहार मनाना चाहिए।
बहन: पर त्यौहार क्यों मनाते हैं यह तो बताइए?
भाई: त्योहार हमारे परंपरा और हमारी संस्कृति को बनाएं रखने के लिए जरूरी है। हम त्यौहार इसलिए मनाते हैं ताकि हम अपने ईश्वर का धन्यवाद कर सकें कि हमें ये खुशी मनाने जा अवसर दिया।
बहन: मैं आजाऊंगी दीवाली पूजन पर लेकिन अगर आप मुझे त्यौहारों के बारे में और जानकारी देंगे तो
भाई: ठीक है में वादा करता हूँ |
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687