Hindi, asked by chandrakanthdutia, 3 months ago

हमें दूसरों की सहायता क्यों करनी चाहिए?​

Answers

Answered by habibkhan4
6

Answer:

भगवान किसी के भी भरे हुए हाथ खाली कर सकता है और खाली हाथों को भर सकता है। कोई असहाय है तो क्यों है और कोई क्षमतावान है तो क्यों है? यदि कोई ज़रूरतमंद है तो भगवान ने उसकी जरूरत को क्यों पैदा किया है?

क्योंकि उसी भगवान ने कुछ हाथों को मजबूती भी दी है। लोगों की सहायता करने के लिए उन लोगों के मन भी पक्के किये हैं कि घृणा, द्वेष और क्रोध न करें ।नर्म रहें ,प्यार करें ,दया भाव रखें और मदद करें।

भगवान हमेशा संतुलन बना कर रखता है। अगर कोई गिरता है तो उठाने वाला ज़रूर होता है। अगर नहीं है तो स्वयं में झाँक कर देखो कहीं न कहीं मजबूती छुपी होगी जो रब तुम्हें दिखाना चाहता है।

यदि कोई ज़रूरतमंद है तो दुखी न हो- खुद भी कोशिश करें ।भगवान किसी न किसी तरह ज़रूर सहायता करेगा।

यदि समर्थवान है तो अहँकार न करें-दया भाव रखें और सहायता करें।

मनुष्य जीवन सबको नहीं मिलता।अगर मिला है तो इसे प्रेम, करुणा और दया भाव से सार्थक बनाएं।

जय श्री कृष्णा।

Answered by ta5911938
0

Answer:

kya hamen dusron ki madad karni chahie aur kyon

Similar questions