Hindi, asked by shehalasherin1246, 11 months ago

"हम उनसे कहते कि जब हम बड़े हो जाएँगे तो उनकी देखभाल करेंगे।" इस वाक्य को पढ़ो और बताओ कि-(क) कौन किसकी देखभाल करना चाहता/चाहती है? (ख) वह बड़ा/बड़ी होकर ही देखभाल करना क्यों चाहता/चाहती है? (ग) क्या वह छोटे होने पर देखभाल नहीं कर सकता/सकती है? (घ) अगर वह छोटे होने पर भी देखभाल करेगा/करेगी तो क्या हो सकता है?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

क) कौन किसकी देखभाल करना चाहता/चाहती है?

भापोल गैस त्रासदी में सलमा के पिता अपनी जान गंवा चुके थे। ऐसे में उसकी मां खुद को बेसहारा समझने लगी थी। उन्हें अभी भी यही लगता था कि सलमा के पिता जिंदा है। यह देखकर सलमा और उसकी बहन अपनी मां को समझाते थे कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह मां से यह भी कहती थीं कि पिता के जाने के बाद वह अपने भविष्य की चिन्ता न करें बड़ी होकर वे खुद उनका खयाल रखेंगी।

ख) वह बड़ा/बड़ी होकर ही देखभाल करना क्यों चाहता/चाहती है?

सलमा बहुत छोटी थी जब उसके पिता भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवा बैठे थे। सलमा की मां ने शुरू से ही काफी दुख उठाए थे। एक तो सिर से पति का साया उठ चुका था, ऊपर से बेटी की बीमारी की चिंता उन्हें खाए जा रही थी। ऐसे में सलमा को हमेशा अपनी मां की काफी चिंता रहती थी और वह अपनी मां से हमेशा कहती थीं कि चिंता करने की जरूरत नहीं। वह बड़ी होकर खुद उनका ख्याल रखेगी।

(ग) क्या वह छोटे होने पर देखभाल नहीं कर सकता/सकती है?

भोपाल गैस त्रासदी के वक्त सलमा की उम्र काफी कम थी। उसकी बीमारी का कारण भी यही घटना थी। इसलिए इतनी कम उम्र में बीमारी का शिकार होने के कारण वह अपनी मां का ख्याल नहीं रख सकती थी। हालांकि अपनी मां को मानसिक अवसाद से बचाने के लिए वह तब भी उन्हें काफी तसल्ली दिया करती थीं। वह कहती थीं कि एक दिन जब वह बड़ी हो जाएगी तो वह खुद मां का ख्याल रखेगी। यह सुनकर मां को काफी संतुष्टि मिलती होगी।

(घ) अगर वह छोटे होने पर भी देखभाल करेगा/करेगी तो क्या हो सकता है?

अगर वह कम उम्र में मां का ख्याल रखने का प्रयास करेगी तो न ठीक से ख्याल रख पाएगी और न ही बीमारी से निकलने के लिए खुद का ध्यान रख पाएगा। सलमा छोटी होने के साथ-साथ काफी बीमार भी थी। ऐसे में उसे भी आराम की जरूरत थी। जब वह खुद तंदुरुस्त रहेगी तभी तो आगे चलकर मां का सहारा बन पाएगी। इसलिए उसका बड़े होकर फिर अपनी माँ का ख्याल रखना ही तर्कसंगत कार्य है|

Similar questions