Science, asked by smithvanessa1054, 1 year ago

हमें वन एवं वन्य जीवन का संरक्षण क्यों करना चाहिए?

Answers

Answered by nikitasingh79
96

उत्तर :  

हमें वन एवं वन्य जीवन का संरक्षण इसलिए करना चाहिए क्योंकि वन देश की बहुमूल्य संपदा है तथा ये प्रकृति के नवीनीकरण  स्रोत है।

वन एवं वन्य जीवन निम्नलिखित प्रकार से मनुष्य के लिए आवश्यक भी है :  

१.इमारती लकड़ी : वनों से मकानों के लिए इमारती लकड़ी प्राप्त होती है जो फर्नीचर, खिड़कियां ,दरवाजे आदि बनाने के काम आती है।

२.ईंधन : खाना पकाने के लिए ईंधन की जरूरत पड़ती है जो उन्हें लकड़ी से प्राप्त होता है।

३.कागज : लकड़ी व  बांस से अखबारी व उच्च कोटि के कागज को बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

४.भोजन : आदिवासी लोग वनों से प्राप्त पत्तियों तथा फलो के लिए वनों पर निर्भर रहते हैं।

५.अन्य वन उत्पाद : वनों से तेल ,कपूर , गोंद, औषधियां, शिकाकाई, मोम आदि चीजें प्राप्त होती हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Answered by Anonymous
16

We should preserve forests because :

1. Forest provide us with medicines.

2. Forests give us timber.

3. They help us by providing free watershed.

4. They help to control global warming.

5. They minimize the greenhouse effect.

6. They help to bring rainfall.

7. They help in increasing bio diversity.

Thus they are valuable assets and hence should be preserved.

Similar questions