Hamaare grah nibandh lie sabse bada khatara
Answers
“हमारे ग्रह के लिए सबसे बड़ा खतरा यह विश्वास है कि कोई और इसे बचाएगा”
भूमिका
पूरे ब्रह्मांड में धरती ही एक ऐसा ग्रह है जहां जीवन संभव है I यहाँ पर जीवन के लिए जरुरी हर चीज मौजूद है I लेकिन कुछ दशकों से इन्सान ने तरक्की तो की लेकिन धरती के संतुलन को बिगाड़ दिया I
आज हर देश तरक्की करना चाहता है पर पृथ्वी के बिगड़ते संतुलन पर कोई भी राष्ट्र विशेष कार्य नहीं कर रहा है I हर कोई सोचता है कि इसे बचाने का काम कोई और करेगा पर वह और कौन? कौन बचाएगा धरती को?
धरती को खतरा
1. वैश्विक तापन- वैश्विक तापन पृथ्वी के मुख्य खतरों में से एक है I आज वायुमंडल में कार्वन डाई-आक्साइड की मात्रा बहुत बढ़ चुकी है, जिससे पूरा वायुमंडल दिन प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है I ओजोन गैस की परत कमजोर हो रही है I लगभग 500 वर्षों के बाद वायुमंडल इतना गर्म हो जाएगा ध्रुबीय क्षेत्रों पर पड़ी सारी बर्फ़ पिघल जायेगी जिससे सारी पृथ्वी जल मग्न हो जायेगी I
2. जल प्रदूषण -
आज मानव उन्नति के पथ पर अग्रसर है I बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों, कारखानों, शहरों, तथा घरों की सारी गन्दगी नदियों, समुद्रों में उत्सर्जित की जाती है, जिससे पानी प्रदूषित होने कारण बहुत से जलचर जीव समूल नष्ट हो चुके हैं I जो धरती के संतुलन के लिए जरुरी हिस्सा थे I
3. ध्वनि प्रदूषण
ध्वनि प्रदूषण भी धरती के खतरों में से एक है I जिस तरह से आबादी बढ़ रही है उसी तरह से वाहनों की संख्या भी बढ़ी है, तथा कारखानों की भी जिससे वातावरण में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है I बहुत से कीट-पतंगे तथा पक्षी अपनी दिशा भूल जाते है