Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

हमको बुद्धू ही निरा समझा है!' कहकर लड़की क्या कहना चाहती है?
Class 6 NCERT Hindi Chapter चाँद से थोड़ी-सी गप्पें

Answers

Answered by nikitasingh79
64
लड़की ने हमको बुद्धू ही निरा समझा है!' ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि वह समझती है कि चांद क्यों घटता बढ़ता रहता है। उनके अनुसार चांद को घटने और बढ़ने की बीमारी है। चांद की कलाएं निरंतर घटती बढ़ती रहती हैं ।उसे ज्ञात है कि पूर्णिमा के दिन चांद बिलकुल गोल हो जाता है । पूर्णिमा के बाद चांद घटने लगता है और अमावस्या के दिन दिखाई नहीं देता बिल्कुल गायब हो जाता है।वह बिल्कुल मूर्ख नहीं है अपितु सयानी है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
20

\huge\mathbb\red{A}\pink{N}\blue{S}\green{W}\purple{E}\red{R}

लड़की सोचती है की चांद समझता है ही उसे उसकी बिमारी के बारे मे पता ही नही है ।

Similar questions