Hamara mohalla par nibandh
Answers
हमारा मोहल्ला
मेरा मोहल्ला ही नहीं है मेरा घर है, बल्कि वह मेरी पहचान है। मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं और वे हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा बनी रहेगी। मेरे लिए मेरा मोहल्ला एक ऐसा स्थान है जहां मैंने अपने बचपन का अधिकांश समय गुज़ारा है। यह एक ऐसी जगह है जिससे मैं प्यार करता हूं और मेरा सारा जीवन गुज़ारना चाहता हूं। यह एक ऐसी जगह है जिससे मैं जुड़ा हुआ हूं। मुझे इस जगह के बारे में सब कुछ पसंद है - हमारे रहने के घर से लेकर अपने स्कूल तक, मेरे पड़ोस से लेकर स्थानीय बाजार तक, सुंदर स्मारकों से मनोरम भोजन तक। सब कुछ यहाँ बहुत अच्छा है लेकिन मैं इस मोहल्ला के बारे में सबसे ज्यादा जो पसंद करता हूं वे हैं यहाँ के लोग। यहां के लोग बहुत मददगार और मिलनसार है। जब भी मेरे पिता आधिकारिक काम से बाहर रहते हैं तो हमारे पड़ोस की आंटी हमेशा मेरी माँ को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहती है। यहां के लोग बहुत जोशीले और मैत्रीपूर्ण हैं। जब भी मेरा परिवार कंही बाहर जाते तो हमारे पड़ोस की आंटी हमेशा ध्यान रखती। मैं यहां अपने सारा जीवन व्यतीत करना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी अन्य जगह हमें इतनी खुशी और शांति से रह सकता हु।
मोहल्ला केवल मोहल्ला ही नहीं बल्कि हमारे परिवार जैसा है I मोहल्ला वह जगह होती है जिससे हमारा घर चारों तरफ से घिरा होता है I हमारे मोहल्ले में अनेकों लोग तथा अनेकों परिवार रहते हैं I हमारा आधे से ज्यादा समय मोहल्ले में ही व्यतीत होता है I हमारे मोहल्ले में सब लोग मिल जुल कर रहते हैं अथवा हर परिस्थितियों चाहे दुख हो या सुख सब में हम एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं I मोहल्ले में सब बच्चे एक-दूसरे के साथ खेलते हैं सब व्यक्ति एक दूसरे के घरों में जाते हैं I हमारे मोहल्ले में हम सब एक साथ सारे त्योहारों मनाते हैं I मोहल्ले से हमारा परिवार अथवा परिवार के लोग सुरक्षित रहते हैं।