Hindi, asked by 9322727375, 1 month ago

हमदर्दी जताने वालों के बारे में अपने विचार 8-10 पंक्तियों में बताइए​

Answers

Answered by khushi565148
1

Answer:

कर सके जो दर्द कम किसी का, जीवन सफल होता है उसी का,” यह बात हेलेन कॆलर ने लिखी थी। कॆलर बेशक जानती थी कि मन की वेदना क्या होती है। जब वह सिर्फ 19 महीनों की थी, तब वह किसी बीमारी की वजह से पूरी तरह अंधी और बहरी हो गयी। लेकिन एक रहमदिल टीचर ने हेलेन को ब्रेल भाषा पढ़ना और लिखना सिखाया। और बाद में उसे बात करना भी सिखाया।एक शब्दकोश के मुताबिक हमदर्दी का मतलब है, “दूसरों के हालात, उनकी भावनाओं, उनकी ज़रूरतों और उनके व्यवहार के पीछे छिपे कारणों को समझना और उन पर तरस खाना।” इसकी एक और परिभाषा है, दूसरे के हालात में खुद को रखकर सोचने की काबिलीयत। तो हमदर्दी दिखाने के लिए सबसे पहले ज़रूरी है, दूसरे व्यक्‍ति के हालात को समझना और दूसरी बात, उन हालात की वजह से वह जिन भावनाओं से जूझ रहा है, उन्हें भी समझना। जी हाँ, हमदर्दी का मतलब दूसरे का दर्द अपने सीने में महसूस करना है।

Similar questions