Hindi, asked by Aaravtiwari, 1 year ago

Hame pani bachaane ke liye kya chhote chhote kaam karna chahiye

Answers

Answered by Anonymous
4
Hey dear friend ,

Here is your answer - -

हम पानी बचाने की शुरुआत अपने घर से ही कर सकते हैं । पानी बचाने के लिए हमे छोटे छोटे बिंदु पर भी ध्यान रखना होगा जो निम्न लिखित है -

1- हमे ब्रश करते समय मग में पानी लेना चाहिए , ना कि सिंक की टोटी खुली रखनी चाहिए ।

2 - हमें गाड़ी धुलाई के समय बाल्टी का प्रयोग करना चाहिए ।

3 - हमे नहाते समय शावर का उपयोग कर साबुन लगाते समय उसे बंद कर देना चाहिए ।

4 - हमे अपने छतों पर वर्षा के जल को सनरक्षित करने के उपाय करने चाहिए ।

5 - हमे जितनी प्यास लगी हो उतना पानी लेना चाहिए ।


प्रिय मित्र यदि हम यह बिंदु ही अनुसरण करते रहेंगे , तो हम निश्चित तौर पर आने वाले समय में पानी की बहुत ज्यादा मात्रा को बचा सकते हैं ।


Thanks ;) ☺☺☺☺☺☺☺
Answered by Vanshika4721
0

Hii I will help you ✌️

=> जल ही जीवन है, ये हमेशा हम सुनते है, लेकिन मानते कितना है? क्या हम जल की रक्षा जीवन की तरह करते है? क्या हम उसे भी उतनी तब्बजो देते है, जितना किसी इन्सान की जिंदगी को? इन सवाल के जबाब सबके पास ना में ही होंगे. हम सब जानते है कि पानी के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. लेकिन फिर भी हम इसे फिजूल में खर्च कर देते है. हमारी प्रथ्वी के 70% भाग जल से डूबा हुआ है लेकिन 1-2 % ही इसमें से उपयोग करने लायक है. हमें जल को बहुत सहेज के रखने की जरुरत है, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हम एक एक बूँद को तरसेंगे. पानी एक ऐसा धन है जिसे हम सहेज कर रखेंगे तभी हमारी आने वाली पीढ़ी उसे उपयोग कर पायेगी. जल है तो कल है.

Similar questions