Hindi, asked by babli2216, 10 months ago

Hamen Apne bujurgon ke sath Kaisa vyavhar karna chahie 10 panktiyan​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

1• हमे बढे बुजुर्गो को सम्मान देना चाहिये।

2• उनका आदर सत्कार करना चाहिये।

3• उन्के दिए गय सफलता के मर्ग पर चलना चाहिये।

4• उनकी सेवा कर्ण चाहिए।

5• उन्के बिच कोई भेद भाव करना नही चाहिए ।

6• हमे उनसे ज्ञान की बातें सिखना चाहिये।

7• हमे उनको अपने से कभी अलग नही करना चाहिय।

8• हमे उन्के वक्त के विचार को जानना चाहिए।

9•हमे उन्के प्रती प्रेम भावना रखनी चाहिये।

10•उनको सुविधा के लिये हर च्गिज़ देनी चाहिए .

Explanation:

mark as the brainliest answer

Answered by wittybrainy
3

Answer:

Explanation:

सम्मान का मतलब है अच्छा इशारा, नैतिक,आभार और अच्छी भावना महसूस के साथ दूसरों के साथ बर्ताव करना. किसी का मानना है की सम्मान अर्जित किया जाना चाहिए और स्वतंत्र रूप से नहीं दिया जा सकता है. सम्मान एक इंसान की ईमानदारी, सच्चाई, अच्छे, उदारता, व्यवहार, नैतिक, चरित्र आदि पर गिना जाता है. शिक्षा का आरम्भ बच्चों के अपने घर से होता है. यदि हम उनके अंदर बड़ों का आधार और सम्मान सिखाना चाहते हैं तोह हमें स्वयं इन आचरण का पालन करना पड़ेगा. हमारे जीवन में बड़ों का बहुत महत्व होता है. वोह हमें गलत रास्ते में जाने से रोकते हैं. उनके अनुभव हमारे लिए लाबप्रद हो सकते हैं. परंपरा और संस्कृति को समझने में वोह सहायता करते हैं. इसी लिए हमारे समझ में हर एक बड़ों और दादा दादी का सम्मान किया जाना चाहिए.

Similar questions