Hamne Pustakein khareede hain ka pad PariChay
Answers
हमने पुस्तकें खरीदने हैं का पद परिचय निम्नलिखित है
Explanation:
पद परिचय किसी भी वाक्य में पदों की व्याकरण जानकारी देना पद परिचय कहलाता है |पदों की स्थिति को बताना कि मैं व्याकरण के कौन से गुण रखता है पद परिचय कहलाता है इसमें पदों की संज्ञा क्या है पदों का व्याकरण क्या है पदों की क्रिया क्या है नाम क्या है सर्वनाम क्या है पदों की स्थिति क्या है आदि विशेषता बताते हैं
हमने पुस्तकें खरीदने हैं का पद परिचय निम्न है
हमने = सर्वनाम है
पुस्तकें = संज्ञा है
खरीदी है = क्रिया है
हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध कराने वाला शास्त्र हैं। यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं।इसमें हिंदी के सभी स्वरूपों का चार खंडों के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है; यथा- वर्ण विचार के अंतर्गत ध्वनि और वर्ण तथा शब्द विचार के अंतर्गत शब्द के विविध पक्षों संबंधी नियमों और वाक्य विचार के अंतर्गत वाक्य संबंधी विभिन्न स्थितियों एवं छंद विचार में साहित्यिक रचनाओं के शिल्पगत पक्षों पर विचार किया गया है