Biology, asked by BlueOcean, 10 months ago

हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।​

The Blue Ocean​

Answers

Answered by Kritikupadhyay5pbh
0

Answer:

नफरत शायरी

नफरत पर हिंदी शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस नफरत शायरी को अपने वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन नफरत शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। नफरत पर हिंदी के यह शेर, आपकी भावनाओं और गुस्से को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं। नफरत पर शायरी का यहाँ सबसे अच्छा कलेक्शन है. अगर कोई आपसे नफरत करता है तो आप मशहूर शायरों के नफरत शायरी पर यह शेर उसे भेज सकते हैं या नफरत शायरी अपने स्टेटस में लिख सकते हैं.

सभी हिंदी शायरी की लिस्ट यहाँ हैं। Hindi Shayari

छोटी सी इस कहानी को

एक और फ़साना मिल गया,

उनको हमसे नफ़रत का

एक और बहाना मिल गया !!

वो लोग अपने आप में कितने अज़ीम थे

जो अपने दुश्मनों से भी नफ़रत न कर सके

~खलील तनवीर

जिस क़दर नफ़रत बढ़ाई उतनी ही क़ुर्बत बढ़ी

अब जो महफ़िल में नहीं है वो तुम्हारे दिल में है

~आरज़ू लखनवी

कैसे उन्हें भुलाऊँ मोहब्बत जिन्हों ने की

मुझ को तो वो भी याद हैं नफ़रत जिन्हों ने की

IF you satisfied with my answer so mark me as BRAINLIEST.

Similar questions