हरि आप हरो..... पद में मीरा ने किन किन पर की गई कृपा को स्मरण करते हुए हरि से अपनी पीड़ा हरने की विनती की है ?
Answers
Answered by
31
मीरा के पद:--
मीरा कहती है कि हे प्रभु जिस प्रकार आपने द्रोपति की लाज रखी उसका साड़ी का वस्त्र बढ़ाते चले गए और जैसे आपने अपने परम भक्त प्रहलाद की रक्षा हेतु नरसिंह का अवतार लिया इंद्र के वाहन ऐरावत की मगरमच्छ से रक्षा हेतु आपने अवतार लिया और बुढ़े गजराज की पीड़ा दूर की उसी प्रकार हे कृष्ण आप मेरी भी पीड़ा दूर कीजिए।
आशा करती हूं कि आपको मेरा जवाब पसंद आया हो। please please mark it as brainliest
Answered by
2
मीरा कहती है कि हे प्रभु जिस प्रकार आपने द्रोपति की लाज रखी उसका साड़ी का वस्त्र बढ़ाते चले गए और जैसे आपने अपने परम भक्त प्रहलाद की रक्षा हेतु नरसिंह का अवतार लिया इंद्र के वाहन ऐरावत की मगरमच्छ से रक्षा हेतु आपने अवतार लिया और बुढ़े गजराज की पीड़ा दूर की उसी प्रकार हे कृष्ण आप मेरी भी पीड़ा दूर कीजिए।
Similar questions