Hindi, asked by nikasepthekDu, 1 year ago

हरिहर काका को जबरन उठा ले जाने वाले कौन थे। उन्होंने उनके साथ कैसा
व्यवहार किया?

NCERT Class 10th: संचयन भाग-2 हिंदी पाठ 1- हरिहर काका

Answers

Answered by bhatiamona
195

हरिहर काका को जबरन उठाकर ले जाने वाले लोग ठाकुरबारी के महंत के आदमी थे, जो लालची और पाखंडी पाखंडी साधु संत थे। महंत और उसके साथियों ने हरिहर काका के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया था।

ये लोग महंत की तरफ से हरिहर काका को उठाकर ले जाने के लिए भेजे गए थे। वे हथियारों के बल पर हरिहर काका को जबरन उनके घर से उठाकर ले गए। इन लोगों ने हरिहर काका को ठाकुरबारी में कैद कर लिया। महंत और उसके साथियों का उद्देश्य हरिहर काका की जायदाद के कागजों पर हरिहर काका के अंगूठे का निशान लेना था और वह इसके लिए हरिहर काका पर जोर डालने लगे। जब हरिहर काका नहीं माने और उन लोगों को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने हरिहर काका को कैद कर लिया। जब हरिहर काका के भाई लोग पुलिस को लेकर उन्हें आजाद कराने के लिए पहुंचे तो उन्होंने हरिहर काका के मुंह में कपड़ा ठूँस कर उनके हाथ पैर बांध दिए ताकि वे चीख-चिल्ला न सकें और पुलिस को ठाकुराबारी में उनके कैद होने की जानकारी ना होने पाए।

Answered by Harshtyl
159

Answer:

Hey mate! here is your answer.

Plz mark me brainiest.

Explanation:

हरिहर काका को जबरन उठा ले जाने वाले महंत के भिजवाए हुए कुछ साधु संत और उनके पक्षधर थे।वे भाला,बंदूक से लैस होकर आए थे।उस समय हरिहर काका दालान में सोए हुए थे।हरिहर काका इस अप्रत्याशित हमले के लिए तैयार नही थे।वे कुछ करते ,इससे पहले ही वे हरिहर काका को अपनी पीठ पर लादकर चम्पत हो गए।इन लोगों ने हरिहर काका के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया।वे काका को ठाकुरबारी के अंदर ले गए और कुछ लिखे और साधे कागजों पर उनके अंगूठे के निशान जबरदस्ती लेने लगे।बाद में काका के मुँह पर कपड़ा बांध दिया तथा अनाज के गोदाम में बंद के दिया।

.

.

Hope it helps.

Similar questions