Hindi, asked by aryad907, 9 months ago

हरि हरि काका की किस स्थिति में लेखक को चिंतित कर दिया था​

Answers

Answered by barkharautela36
6

Answer

महंत और हरिहर काका के भाई ने अपना लक्ष्य साधने के लिए हरिहर काका के साथ बुरा व्यवहार करा। ... इसलिए उन्होंने तय कर लिया था कि जीते जी वे अपनी जायदाद किसी के नाम नहीं लिखेंगे। ... इसीलिए लेखक कहते हैं कि अज्ञान की स्थिति में मनुष्य मृत्यु से डरता है परन्तु  हमारे हरि हरिल की लकरी , मन क्रम वचन नंदनंदन उर यह दृढ कर पकरी ।

Explanation:

Answered by Braɪnlyємρєяσя
3

: Required Answer

 \implies इस बार जब लेखक हरिहर काका से मिलने गया और उनकी तबीयत के बारे में पूछा तो उन्होंने सिर उठाकर एक बार लेखक की ओर देखा और सिर झुका लिया। इसके बाद उन्होंने दुबारा सिर नहीं उठाया। उनकी यंत्रणा और मनोदशा के बारे में आँखों ने बहुत कुछ कह दिया पर काका कुछ बोल न सके। उनकी इस दशा ने लेखक को चिंतित कर दिया।

Similar questions