Hindi, asked by sunithasubhash64, 1 year ago

हरिहर काका के परिवार का स्वरूप कैसा था? cbse 10th std hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
7

हरिहर काका के परिवार का स्वरूप कैसा था?

हरिहर काका’ नामक कहानी ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखी गई है| हरिहर काका कहानी में जीवन में रिश्ते नाते केवल पैसों पर टिके होते है। हरिहर काका कहानी से समाज में मतलबी और धोखा पन पहलुओं की और ध्यान आकर्षित करती है|

हरिहर काका के परिवार का स्वरूप उनके प्रति स्वार्थी था| उनके परिवार वाले उनसे पैसों और संपति के लिए उनसे अच्छा व्यवहार करते थे| लेकिन जब हरिहर काका संपति उन्हें देने से मना कर दिया तब हरिहर काका के परिवार वालों ने उनके साथ बुरा व्यवाहर करना शुरू कर दिया| उनसे अच्छे से बात नहीं करते थे| उन्हें रुखा-सुखा खाना देते है|  

             उनके परिवार का स्वरूप एक स्वार्थी और दिखावा और लालची था| वह हरिहर काका की संपति लेना चाहते थे|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14346910

हरिहर काका ' पाठ से आज की युवा पीढ़ी को क्या प्रेरणा लेनी चाहिए ?

Answered by neha28369
5

Explanation:

hey mate your answer....

Attachments:
Similar questions