हरिहर काका किस घटना से व्यथित होकर ठाकुरबाड़ी चले गए?
Answers
Answered by
1
Answer:
हाथरस के कांड को देखते हुए
Answered by
2
हरिहर काका के ठाकुर बाड़ी आने का कारण निम्नलिखित है।
- हरिहर काका एक वृद्ध इंसान है।
- वे नरक दिल है, अविवाहित है, अनपढ़ है परन्तु उन्हें दुनिया की समझ है।
- वे अपने चार भाइयों के साथ ही रहते थे। चारो भाईयो अपनी पत्नियों से उनकी भली भांति सेवा करने के लिए कहा था, कुछ समय तक तो सब ठीक था लेकिन एक समय ऐसा आया कि उन्हें कोई पानी तक नहीं पूछता था।
- एक दिन उनका भतीजा घर आया, उसके लिए स्वादिष्ट व्यंजन बने थे, हरिहर काका भी उन पकवानों की उम्मीद लगाए बैठे थे परन्तु उन्हें रूखा सूखा भोजन परोसा गया।
- इस बात पर वे आग बबूला हो गए, खाने की थाली उन्होंने आंगन में फेंक दी। वे महंत के कहने पर ठाकुर बाड़ी चले गए।
Similar questions