हरिहर काका के साथ उनके भाइयों का व्यवहार किन किन परिस्थितियों में परिवर्तित हुआ और क्या इस पर प्रकाश डालें
Answers
Answered by
43
हरिहर काका के भाइयों का उनके प्रति बर्ताव निम्नलिखित रूप में परिवर्तित हुआ -
1) हरिहर काका की स्थिति बहुत ही दयनीय थी , वे घर में सबसे बड़े थे लेकिन कोई उनका सम्मान नहीं करता था, उनके भाई सिर्फ जायदात के कारण उनको अपने साथ रखते थे।
2) जब उनके भाइयों को पता चला कि महंत हरिहर काका को बहला के ज़मीन देवस्थल के नाम करवाना चाहता है , तब दोनों भाई अपनी गलतियों की माफी मांगने लगे और हरिहर काका को घर वापस ले आए उस दिन से घर के सभी लोग उनका आदर करने लगे , काका को लगा सब ठीक हो गया है।
3) परन्तु एक दिन उनके भाइयों ने उन्हें कुर्सी से बांध कर बहुत मारा , और ज़बरदस्ती ज़मीन के कागज़ात पर अंगूठा लगवा लिया ।
इन सब कारणों से उनके भाइयों का परिस्थिति के हिसाब से वर्ताव बदलने का पता चलता है।
Answered by
8
the above answer is very very correct
Similar questions