Hindi, asked by ayushidulet, 2 months ago

हरिहर काका ' वृद्धों के प्रति संवेदनहीन होते समाज की कथा है । ' वृद्धों के प्रति होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए आप क्या कदम उठाएँगे ? Chapter-हरिहर काका

Answers

Answered by shishir303
8

‘हरिहर काका’ व्यक्तियों के प्रति संवेदनहीन होते समाज की कथा है। वृद्धों के प्रति अत्याचार को रोकने के लिए हम निम्नलिखित कदम उठाएंगे...

  • हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि एक ऐसा सख्त कानून बनाए, जिसमें कोई भी संतान अपने माता-पिता का उनकी वृद्धावस्था में अनादर करने का साहस नहीं कर सके।
  • हम वृद्ध लोगों के प्रति उनकी संतानों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे।
  • हम संतानों को अपने माता-पिता के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित करेंगे।
  • हम वृद्ध लोगों को भी समझाएंगे कि समाज में परिवर्तन निरंतर होता रहता है, इसलिए नए परिवर्तन को उन्हें स्वीकार कर नई पीढ़ी के साथ-साथ थोड़ा सामंजस्य बिठाना पड़ेगा।
  • वृद्धों को सचेत करेंगे के कि वो अपनी संपत्ति हमेशा अपने नाम ही रखें और मोह में आकर अपने जीते-जी अपनी संम्पत्ति को कभी भी अपनी संतान के नाम न करें।
Similar questions