Biology, asked by shyamghormade2, 6 months ago

हरी खाद क्या है? इसके लाभ लिखिये​

Answers

Answered by ishanbhardwaj601
1

Answer:

कृषि में हरी खाद (green manure) उस सहायक फसल को कहते हैं जिसकी खेती मुख्यत: भूमि में पोषक तत्त्वों को बढ़ाने तथा उसमें जैविक पदाथों की पूर्ति करने के उद्देश्य से की जाती है। प्राय: इस तरह की फसल को इसके हरी स्थिति में ही हल चलाकर मिट्टी में मिला दिया जाता है।

हरीखाद के लाभ :-

2- हरीखाद के प्रयोग से मृदा भुरभुरी] वायु संचार में अच्छा] जल धारण क्षमता में वृद्धि] अम्लीयता/क्षारीयता में सुधार एवं मृदा क्षरण भी कम होता है। 3- हरीखाद के प्रयोग से मृदा में सुक्ष्मजीवों की संख्या एवं क्रियाशीलता बढ़ती है तथा मृदा की उर्वरा शकित एवं उत्पादन क्षमता भी बढ़ता है।

Explanation:

may this helps you ☺️☺️☺️☺️

plz mark me as a brainlist

Answered by Anonymous
0

Explanation:

कृषि में हरी खाद (green manure) उस सहायक फसल को कहते हैं जिसकी खेती मुख्यत: भूमि में पोषक तत्त्वों को बढ़ाने तथा उसमें जैविक पदाथों की पूर्ति करने के उद्देश्य से की जाती है। प्राय: इस तरह की फसल को इसके हरी स्थिति में ही हल चलाकर मिट्टी में मिला दिया जाता है।

हरी खाद के लाभ

इस से मिट्टी की संरचना अच्छी हो जाती है. ..

मिट्टी में नाइट्रोजन की बढ़ोतरी होती है।

मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा में इजाफा होता है।

मिट्टी का नुकसान कम हो जाता है, नतीजतन जमीन का ऊपरी भाग महफूज रहता है l

खरपतवार की रोकथाम होती है।

Hope it helps u

Similar questions