Math, asked by lavkushsaket502, 2 months ago

हरिशंकर परसाई जी की साहित्यिक विशेषताएँ निम्न
बिन्दुओं के आधार पर लिखिए-
(0 दो रचनाएँ
(1) भाषा-शैली
(m) साहित्य में स्थान
भर जोते
प्र.25 निम्नलिखित गद्यांश की सन्दर्भ - प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए।
दोनों दिन
जाते. डडे खाते. अडते। शाम को धान पर बाँध दिए
जाते और रात को वही बालिका उन्हें दो रोटियाँ खिला जाती।
प्रेम के इस प्रसाद की यह बरकत थी कि दो- दो गाल सूखा भूसा खाकर भी दोनों
दुर्बल न होते थे, मगर दोनों की आँखों में, रोम - रोम विद्रोह भरा हुआ था।में ​

Answers

Answered by ruchiroy4
5

Answer:

\huge\cal\colorbox{pink}{hmmmmmmmm}

Answered by RvChaudharY50
1

उतर :-

प्रसंग :- दिए गए गद्यांश में लेखक ' मुंशी प्रेमचंद ' ने झूरी के दोनों बैलों हीरा और मोती की मेहनत और सहनशीलता को दिखाने का प्रयास किया है ।

व्याख्या :- झूरी का साला गया दोनों बैल हीरा और मोती को अपने साथ ले गया था l वहा जा कर दोनों दिन भर कड़ी मेहनत करते थे l गया उन्हें सुबह से शाम तक हल में जोतता था । उन पर जोर - जोर से डण्डे बरसाता था । इससे वे दोनों क्रोधित होकर उसका बार - बार विरोध करते थे । फिर भी वह उनके प्रति जरा भी नरमी नहीं दिखाता था ।

इस प्रकार उनसे डटकर काम लेने के बाद वह उन्हें थान पर बाँध देता था । रात होने पर पहले की तरह उसकी लड़की उन्हें चुपके से दो रोटियाँ खिलाकर चली जाती थी । दोनों उसके द्वारा दी हुई उन रोटियों को प्रसाद की तरह बड़े ही प्रेमभाव से लेते थे । उससे उन्हें एक ऐसी अद्भुत सहनशक्ति मिलती थी कि वे रूखा सूखा भूसा चारा खाकर भी दोनों दुर्बल नहीं होते थे l परंतु गया के प्रति उनके मन में घृणा और आंखों में गुस्सा भरा हुआ था ।

यह भी देखें :-

अगर कालिदास यहां आकर कहें कि 'अपने बहुत से सुंदर गुणों से सुहानी लगने

वाली, स्त्रियों का जी खिलानेवाली, पेड़ों की टहनियो...

brainly.in/question/38656974

मानव शरीर में पेट का स्थान नीचे है हृदय का ऊपर और मस्तिष्क का सबसे उपरा पशुओं की तरह

उसका पेट और मानस समानान्तर रेखा में...

brainly.in/question/38667606

Similar questions