हरित क्रांति किन फसलों से संबंधित है
Answers
Answered by
1
Answer:हरित क्रान्ति के फलस्वरूप गेहूँ, गन्ना, मक्का तथा बाजरा आदि फ़सलों के प्रति हेक्टेअर उत्पादन एवं कुल उत्पादकता में काफ़ी वृद्धि हुई है।
Explanation:
Answered by
0
प्रश्न :- हरित क्रांति किन फसलों से संबंधित है ?
उतर :- हरित क्रांति गेहूँ, धान, बाजरा, मक्का व ज्वार फसलों से संबंधित है l हरित क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव गेहूं और चावल की फसल पर पड़ा है l भारत में हरित क्रांति की शुरुआत 1967 - 1968 में डॉ. एम एस स्वामीनाथन ने की थी l इसकी शुरुआत भारत में कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिये की गई थी l हरित क्रांति से देश में खाद्यान्न उत्पादन तथा खाद्यान्न गहनता दोनों में तीव्र वृद्धि हुई और भारत अनाज उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर हो सका ।
यह भी देखें :-
स्वच्छ वातावरण के क्या लाभ है
https://brainly.in/question/39470076
Similar questions