Hindi, asked by deepakkum, 11 months ago

हरित दिवाली क्या है?हमे हरित दिवाली क्यो और कैसे मनानी चाहिए?दस वाक्यों में लिखें । हिन्दी में।​

Answers

Answered by renuagrawal393
1

Answer:

पर्यावरण मंत्रालय ने ‘हरित दिवाली-स्वस्थ दिवाली’ शुरू करने की घोषणा की है,पिछले वर्ष भी इसी प्रकार का अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य दिवाली में पटाखों के जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करना है ताकि पर्यावरण तथा लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचे।

मुख्य बिंदु

उत्तर भारत में शीतकाल में पराली जलाने, धूलकण, कचरा जलाने तथा मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है, दिवाली के दौरान पटाखे जलाने से भी इस प्रदूषण में काफी वृद्धि होती है, इससे यह प्रदूषण और भी बढ़ जाता है। इससे बुजुर्गों, बच्चों तथा सांस सम्बन्धी परेशानियों से ग्रस्त लोगों को काफी दिक्कत होती है। पटाखों से एल्युमीनियम, मैग्नीशियम, बेरियम, तम्बा, सोडियम, लिथिय तथा स्ट्रोंटियम जैसे पदार्थ होते हैं।

पृष्ठभूमि

पिछले वर्ष भी इस अभियान को शुरू किया गया था, इस दौरान स्कूली बच्चों को पटाखे कम जलाने की शपथ दिलाई गयी थी तथा उन्हें पर्यावरण को मध्यनज़र रखते हुए दिवाली मनाने के लिए कहा गया था। तथा उन्हें इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी कहा गया था। इसके परिणाम काफी अच्छे रहे, तथा 2016 की तुलना में 2017 में प्रदूषण उतना अधिक नहीं हुआ।

hope it helps you.....

mark it as brainliest answer

Similar questions