Hindi, asked by asmitabarvalia, 1 year ago

Harihar kaka kahani ka adhayan karke vartman samay mai vriddho ke liye aap ke man mai kis bhavna ka uday hota hai tatha unki bhalai ke liye aap kya karna chahenge?

Answers

Answered by shishir303
20

“हरिहर काका ” कहानी ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखित एक मर्मस्पर्शी कहानी है। इस कहानी का मुख्य पात्र हरिहर काका हैं जो संतानहीन और वृद्ध है और अपने भाइयों के साथ रहते हैं।

‘हरिहर काका’ कहानी का अध्ययन करके वर्तमान समय में हमारे मन वृद्धों के लिये सहानुभूति और दया का भाव उमड़ता है। हम ये सोचने के लिये मजबूर हो जाते हैं कि आज के समाज में सारे संबंध केवल स्वार्थ पर ही टिके हैं। हरिहर काका जैसे कितने ही वृद्ध हैं जो ऐसा दयनीय और उपेक्षित जीवन जी रहें हैं। हरिहर काका के पास तो फिर भी संपत्ति थी और उस संपत्ति के लालच में उनके परिवार के लोग और बाहर अन्य लोग उनकी जब-तब खातिरदारी तो कर देते थे परन्तु उन वृद्धों का क्या हाल होता होगा जिनके पास कुछ नही है।

अगर हमे हरिहर काका जैसे वृद्ध मिल  जाये तो हम सबसे पहले उन्हे समझाने का प्रयत्न करेंगे कि जो भी संपत्ति आपके पास है उसे मृत्यु पर्यंत अपने पास रखें। प्रियजनों के मोह में आकर जीवित रहते हुये कभी भी अपनी संपत्ति किसी के नाम न करें। क्या पता संपत्ति नाम करते ही वो बदल जायें।

हरिहर काका जैसे वृद्ध जो कि अपने परिवार और समाज से उपेक्षित हैं हम उनकी भलाई के लिये एक आश्रम खोलना चाहेंगे जहां उनके जैसे असहाय और उपेक्षित वृद्धजन सम्मान पूर्वक अपनी शेष जीवन बिता सकें।

हम ऐसे वृद्धों के परिवारजनों से बात करके उन्हे समझाने का प्रयत्न करेंगे कि ये आपके अपने जिन्होंने आपकी भलाई के लिये अपनी जीवन लगाया है। आप इन्हें ऐसे अकेले नही छोेड़ सकते।

Similar questions