Harihar Kaka ko jabran Utha Le jaane wale Kaun the unke Sath Kaisa vyavhar Kiya
Answers
हरिहर काका को जबरन उठाकर ले जाने वाले लोग ठाकुरबारी के महंत के आदमी थे, जो लालची और पाखंडी पाखंडी साधु संत थे। महंत और उसके साथियों ने हरिहर काका के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया था।
ये लोग महंत की तरफ से हरिहर काका को उठाकर ले जाने के लिए भेजे गए थे। वे हथियारों के बल पर हरिहर काका को जबरन उनके घर से उठाकर ले गए। इन लोगों ने हरिहर काका को ठाकुरबारी में कैद कर लिया। महंत और उसके साथियों का उद्देश्य हरिहर काका की जायदाद के कागजों पर हरिहर काका के अंगूठे का निशान लेना था और वह इसके लिए हरिहर काका पर जोर डालने लगे। जब हरिहर काका नहीं माने और उन लोगों को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने हरिहर काका को कैद कर लिया। जब हरिहर काका के भाई लोग पुलिस को लेकर उन्हें आजाद कराने के लिए पहुंचे तो उन्होंने हरिहर काका के मुंह में कपड़ा ठूँस कर उनके हाथ पैर बांध दिए ताकि वे चीख-चिल्ला न सकें और पुलिस को ठाकुराबारी में उनके कैद होने की जानकारी ना होने पाए
Answer:महंत के आदमियों ने हरिहर काका को कई बार ज़मीन जायदाद ठाकुरबारी के नाम कर देने को कहा । मंहत ने अपने चेले साधुसंतो के साथ मिलकर उनके हाथ पैर बांध दिए, मुँह में कपड़ा ठूँस दिया और जबरदस्ती अँगूठे के निशान लिए, उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। जब पुलिस आई तो स्वयं गुप्त दरवाज़े से भाग गए ।
Explanation: