Hindi, asked by sunnyabv, 1 year ago

hashya kavita in hindi for class 1

Answers

Answered by karishma10
1

first one --------


मोटूराम ! मोटूराम !
दिन भर खाते जाए जाम,
पेट को न दे जरा आराम,
मोटूराम ! मोटूराम !


स्कूल जो जाए मोटूराम,
दोस्त सताए खुलेआम,
मोटू, तू है तोंदूराम !
हमारी कमर, तेरा गोदाम !


तैश में आएँ मोटूराम !
भागे पीछे सरेआम,
पर बाकी सब पतलूराम !
पीछे रह जाएँ मोटूराम !


रोते घर आएँ मोटूराम,
सर उठा लें पूरा धाम,
माँ पुचकारे छोटूराम,
मत रो बेटा , खा ले आम !


जब जब रोतें मोटूराम,
तब तब सूते जाए आम,
और करें कुछ, काम न धाम,
मुटियाते जाएँ मोटूराम !


एक दिन पेट में उठा संग्राम !
डाक्टर के पास मोटूराम,
सुई लगी, चिल्लाए ' राम' !
' राम, राम ! हाए राम !'


तब जाने सेहत के दाम,
अब हर रोज़ करें व्यायाम,
धीरे धीरे घटा वज़न,
पतले हो गए मोटूराम !




second one----------

जैसे, किसी शायर ने,
जो जो,
जैसा जैसा,
जहाँ जहाँ,
सोच कर कहा था,
उसे,
वहाँ वहाँ,
उन उन,
जगहों में,
मिल जाए,
ठीक,
वैसी की वैसी,
दाद.....


मुराद !!!!!




sunnyabv: thanks it helped me a lot
karishma10: welcome
Answered by shivani123abcd
0

टीचर जी!

मत पकड़ो कान।

सरदी से हो रहा जुकाम।।

लिखने की नही मर्जी है।

सेवा में यह अर्जी है।।

ठण्डक से ठिठुरे हैं हाथ।

नहीं दे रहे कुछ भी साथ।।

आसमान में छाए बादल।

भरा हुआ उनमें शीतल जल।।

दया करो हो आप महान।

हमको दो छुट्टी का दान।।

जल्दी है घर जाने की।

गर्म पकोड़ी खाने की।।

जब सूरज उग जाएगा।

समय सुहाना आयेगा।।

तब हम आयेंगे स्कूल।

नहीं करेंगे कुछ भी भूल।।


Similar questions