hasti chadiy gyan ko sahaj duleecha daari . swaan roop sansaar h bhukaan dy zaak maari. meaning of this doha
Answers
Answered by
16
this Doha means that when elephant[who is considered here as learned] goes through the streets then dogs[un educated people] always makes fun of the elephant
geeta123:
can you explain word by word
Answered by
2
" हस्ती चढ़िये ज्ञान कौ सहज दुलीचा डारी
स्वान रूप संसार है भूंकन दे झख मारि। "
इन पंक्तियों में कबीर दास जी कहते हैं कि ज्ञान अर्थात ज्ञानी व्यक्ति अगर हाथी चढ़कर भी आपके पास आए तो उसके सम्मान में कालीन बिछाना चाहिए । यहाँ कवि का हाथी से तात्पर्य आपकी पहुँच से दूर होना तो कालीन से तात्पर्य है कि ज्ञान आपकी पहुंच से दूर होने के बावजूद उसका सम्मान करना चाहिए और उससे अधिक से अधिक ज्ञान लेने की कोशिश करनी चाहिए ।
जब हाथी के बाजार में चलने पर कुत्ते उस पर भौंकते रहते हैं वो हाथी का कुछ नही बिगाड़ नहीं पाते और हाथी अपनी राह चलता चलता रेहता है। कुत्ते हाथी पर भौंक कर अपना समय ही बर्बाद करते हैं। पर हमें कुत्तों की तरह बर्ताव नही करके अपना समय बर्बाद नही करना चाहिए ।
Similar questions