hasya kavita in hindi 1.5 min long
Answers
क्लास मॉनिटर
जो क्लास में बने मॉनीटर,
कोरीशान दिखाते हैं।
आता जाता कुछ भी नहीं,
पर हम पर रोब जमाते हैं। तो खुद टीचर बन जाते हैं। बस नाम लिखने लग जाते हैं।
जब क्लास में टीचर नहीं,
कॉपी पेंसिल लेकर,
खुद तो हमेशा बातें करें,
हमें चुप करवाते हैं।
one more
महंगाई बड़ी रुलाए
महंगाई बड़ी रुलाए जिस को देखो वही परेशान है कमा रहा खूब हर इंसान है मगर पल्ले कुछ बचता ही नहीं है क्योंकि महंगाई से त्रस्त हिंदुस्तान है।
कल को देखो पेट्रोल के भाव उड़े कुछ लोग आज भी सड़को पर उतरे बात-बात पर GST घटती फिर भी बोलो क्या है सस्ती??
कृषक आत्महत्या के वेदी में कूद रहा इस कारण GDP भी डूब रहा आज भी दीन पेट बाँध कर सोता है देखो कल को क्या होता है??
अमीरों की राम कहानी भी कुछ ऐसी है बच्चे को स्कूल में दाखिल करवाने पर जेबों पर चलती कैची है खुश बस बेचारा गरीब भिखारी है
शायद कल तक GST के अंतर्गत उसको भी लाने की तैयारी है
बात युवकों की सुन लो इस देश के बेरोजगारों की जिनकी जिम्मेदारी रखी है सरकार ने रोजगारी की लोगो की घुड़कियाँ रोज सुनता है " निकम्मा आवारा!!"
माथे पर हाथ धारा बैठा है बेचारा!
अब अपनी व्यथा सुनता हूँ महोदय
Explanation:
please mark me as BRAINLIST
and please follow me ..... !!!!!!!!!!!!!