Hasya ras exampleThanks
Answers
Answered by
5
हास्य रस - जहाँ किसी व्यक्ति की विकृत वाणी, वेश, आकृति, चेष्टा आदि को
देखकर या सुनकर हँसी उत्पन्न हो, वहाँ 'हास्य रस' होता है।
उदाहरण -
1. फादर ने बनवा दिए, तीन कोट छह पेन्ट ।
बेटा मेरा हो गया, कॉलेज स्टूडेन्ट ।।
2. हाथी जैसा देह, गेंडे जैसी चाल।
तरबूज़े सी खोपड़ी, खरबूज़े से गाल।।
3. सिर घोट-मोट पर, चुटिया थी लहराती ।
थी तोंद लटक कर, घुटनों को छू जाती ।।
जब मटक मटक कर चले, हँसी भी भारी ।
हो गए देखकर लोट पोट नर-नारी ॥
4. कोई कील चुभाए तो , उसे हथौड़ा मार।
इस युग में तो चाहिए, जस को तस व्यवहार ॥
5. बुरे समय को देख कर गंजे तू क्यों रोय।
किसी भी हालत में तेरा बाल न बाँका होय।
Similar questions