हथकड़ियों को गहना क्यों कहा गया है?
Answers
Answered by
83
Answer:
Explanation:
हथकड़ियों को गहना इसलिए कहा गया है क्योंकि हथकड़ियाँ उनके लिए बंधन नहीं हैं। कवि स्वाधीनता सेनानी है। कवि ने देश की स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाई है।
fóllów me for more answers!
bimleshthakur94:
thank u
Answered by
31
Answer:
भारत वर्षों की गुलामी और यातना सहते-सहते तंग आ चुका था | ब्रिटिश शासन की क्रूर नीतियों का सामना करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने सत्य मार्ग पर चलते हुए मान-सम्मान की ख़ातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिए थे | अपनी मातृभूमि को आजाद करने के सफर में अंग्रेजों के हाथों गिरफ्तार होकर हथकड़ी पहनना उनके लिए गर्व और प्रतिष्ठा की बात थी | इसलिए हथकड़ियों को कवि के द्वारा गहना कहा गया है |
Similar questions