History, asked by sukhdevsatnami285, 7 hours ago

हड़प्पा में जल-संचय के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
11

प्रश्न :- हड़प्पा में जल-संचय के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?

उतर :- जल-संचय का अर्थ होता है पानी को इक्कठा करके रखना l

हड़प्पा में जल-संचय के अवशेष निम्न 2 जगहों पर प्राप्त हुए है :-

  1. धोलावीरा :- यह गुजरात में स्थित है l यहां पर जलप्रबंधन व्यवस्था के अवशेष प्राप्त हुए है l जल प्रबंधन की प्रणाली यहां पर सबसे अच्छी तरह की जाती थी l यहां पर तालाब के साथ साथ 2 नहरों के साक्ष्य भी मिले हैं ।
  2. मोहनजोदड़ो :- इसकी खोज 1922 ई. में राखलदास बनर्जी के द्वारा की गई थी । यहां पर सबसे ज्यादा कुओं की संख्या मिली है l सबसे बड़ा स्नानघर भी यहीं मिला है l

यह भी देखें :-

, कुई,की खुदाई कि की जाती है

https://brainly.in/question/38669258

Similar questions