Hindi, asked by bablumishra999, 11 months ago

हवा का बहुवचन क्या है।

Answers

Answered by gauri983
43

Answer:

hava ka bahuvachan hvaye he

Answered by franktheruler
2

हवा का बहुवचन है हवाएं

  • हिंदी विषय की कई प्रतियोगी परीक्षाओं तथा विद्यालय की परीक्षाओं में विद्यार्थियों से व्याकरण पर आधारित प्रश्नों मै एक वचन व बहू वचन के संदर्भ में अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
  • हवा शब्द का एक वचन रूप में वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा : ठंडी हवा चल रही है।
  • इसी वाक्य को यदि हवा का बहु वचन रूप लिखा जाए तो वाक्य इस प्रकार होगा: हवाएं चल रही हैं
  • एक वचन : आज बहुत तेज हवा चल रही है।
  • बहुवचन : आज बहुत तेज हवाएं चल रही हैं।
  • हमने जो उदाहरण दिया है , उसमे एक वचन से बहु वचन बनाने का यह नियम लागू किया गया है - स्त्रीलिंग संज्ञा में " एं " लगाकर एक वचन से बहु वचन बनाया जाता है।
  • छात्रों को शब्दो के एक वचन से बहु वचन बनाते समय इस नियम हा ध्यान देना होगा।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/44782609

https://brainly.in/question/4682604

Similar questions