Health awareness letter in Hindi
Answers
Answer:
please mark as Brainlist
Explanation:
दिनांक 14/05/2019
प्रिय मित्र पंकज,
सप्रेम नमस्ते
मुझे तुम्हारा पत्र मिला यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि तुम वहाँ कुशल मंगल हो और अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दे रहे हो. तुम्हें यह जानकर ख़ुशी होगी की यहाँ भी सभी स्वस्थ है और हम सभी तुम्हें बहुत याद करते है.
मेरे दोस्त तुम यहाँ से दूर तो चले गये हो लेकिन तुम को अपनी सेहत का ध्यान पूरा रखना है क्योंकि सेहत बहुत ज़रुरी है यदि तुम अपनी सेहत पर ध्यान नही दोगे तो तुम्हारा स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा इसलिए मैं तुम्हें कुछ ऐसी चीज़े बता रहा हूँ जो तुम्हारी सेहत के लिए ज़रुरी है. सबसे पहले तुम्हें अपने आस पास साफ़ सफाई का ध्यान देना चाहिए क्योकि यदि बीमारी से बचना है तो साफ़ सफाई होना ज़रुरी है. फिर बात आती है खान पान की. यदि तुम्हे अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो खान पान का ध्यान अवश्य रखे. इसमें संतुलित आहार ले और प्रोटीन, विटामिन से भर पूर्ण चीजों का सेवन करे और जितना हो सके बाहर के भोजन से बचे. साफ़ पानी पिए और नियमित कसरत जरूरत करे. व्यायाम शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी चुस्त दुरुस्त रखता है. इसके अलावा भले ही आपकी दिनचर्या कितनी भी व्यस्त हो अपने आप को खुश रखना ज्यादा ज़रुरी है. यदि अपनी सेहत अच्छी बनाना है तो तुम्हें इन कुछ छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान ज़रुर देना होगा.
मैं आशा करता हूँ कि तुम इन चीजों का ध्यान रखोगे. अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दोगे और अपने परिवार का नाम ज़रुर रोशन करोगे. मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ है.
तुम्हारा मित्र
राकेश चौधरी
HERE IS YOUR ANSWER DEAR FRIEND :(^o^)^o^
I HOPE THIS ANSWER HELPFUL TO YOU
PLEASE MARK THIS ANSWER AS A BRAINLENT ANSWER
BECAUSE I HAVE GIVEN THE CORRECT ANSWER
THANK YOU
IZUKU
PLEASE MARK THIS ANSWER AS A BRAINLENT ANSWER