Hindi, asked by gurpreet376, 11 months ago

Helen Keller ke baare mein line in Hindi

Answers

Answered by mamtakumari2002
43
हेलेन केलर एक अमेरिकी लेखक और स्पीकर थे। उनका जन्म 1880 में आर्थर एच। केलर और केट एडम्स केलर के तुर्कुबिया, अलबामा में हुआ था। जब वह उन्नीस वर्ष की थीं तो वह बीमार हो गईं और उनकी नजर और सुनवाई खो दी। डॉक्टर को यह नहीं पता था कि यह क्या था, इसलिए उसने इसे "पेट और मस्तिष्क की भीड़" कहा।
Answered by Aaditya274
32
हेलेन केलर एक अमेरिकन लेखक थी। वो दो साल की उम्र मे अन्धी और बहरी हो गयी थी। उनकी टीचर "अन्नीये सुल्लिवं" जो की उन्के साथ 50 साल तक रही थी उन्होने हेल्लेन केलर को "Braille Script"
सिखाया था। केलर बोलने वाले के होठों पर उंगली रखकर समझ जाती थी की वह क्या बोल रहा है।

हेलेन केलर ने "The Story Of My Life" नामक किताब लिखी थी।
उनको सबसे प्यारी उनकी टीचर "अन्नीये सुल्लिवं" थी।


MARK IT BRAINLIEST AND LIKE IT.

Aaditya274: MARK IT BRAINLIEST
Similar questions