History, asked by sanskriti2468, 1 year ago

hello frnds




“जल ही जीवन है " iss vishiye pr aapne vichar likhiye


in Hindi


no spam ❌❌✖✖❌❌


answer fast

Answers

Answered by anurag7315
1

Answer:

Jal hai to kal hai

Jal hamare jeewan me attyant mahavpoorn hai jaisa ki ham sabhi jaante hai ki jal hamare kin kin kaamo me istemaal hota hai jaise bhojan pakana, kapde dhulna, nahana, peena ityadi ke kaam me aata hai.

Agr jal nhj hoga to ham apne jeevan ki kalpana bhi nhi kr sakte. Hamare sareer ka 75 pratishat hissa pani hai.

Kripya jal vyarth na kare.

JAL BACHAO JEEVAN BACHAO

Dhanyawaad

Answered by Anonymous
18

हमारी पृथ्वी पर सभी संसाधन सीमित मात्रा में है वैसे ही जल भी सीमित मात्रा में ही उपलब्ध है. जैसे हमारे जीवन की हर एक सांस अमूल्य है वैसे ही जल भी अमूल्य है.

दोस्तों जल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है इसके बिना हमारा जीवन विलुप्त हो जाएगा. इसलिए हमें जितना हो सके उतना जल का संरक्षण करना चाहिए. जिस दिन जल की समाप्ति होगी उसी दिन पृथ्वी पर से सजीव प्राणियों की भी मृत्यु हो जाएगी.

जल ही जीवन है इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं है क्योंकि धरती पर सभी जीवित प्राणियों के लिए जल अमृत के समान है. जल के बिना धरती के किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है. हमारी धरती पर वैसे तो 70% जल ही है

लेकिन मनुष्य के लिए पीने लायक जल केवल 2% ही है जो कि हमें भूमिगत, नदियों, तालाबों और वर्षा के पानी से उपलब्ध होता है. लेकिन दिनों दिन वर्षा की कमी के कारण भूमिगत जल में कमी आ गई है जिसके कारण पूरे विश्व में पानी की किल्लत हो गई है

और अगर इसी तरह जल का दुरुपयोग होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जल की कमी से पूरी पृथ्वी तबाह हो जाएगी. पृथ्वी पर से जीवन का नामो निशान मिट जाएगा.जल आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. मनुष्य के शरीर का 70% हिस्सा जल ही है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर जल नहीं होगा तो क्या हो सकता है. जल के बिना पूरा पर्यावरण नष्ट हो जाएगा. मनुष्य भोजन के बिना कई महीनों तक जीवित रह सकता है लेकिन जल के बिना उसकी 1 सप्ताह के अंदर ही मृत्यु हो जाएगी..

I hope it help you

Similar questions