Hindi, asked by vikram991, 1 year ago

Hello Guys Best Answer I want ☺☺





1)विद्यालय में शिक्षक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वारा दिया जाने वाला आभार या भाषण

Best explain in Hindi

moderator best explanation urgent it's question ​


1822RiaRoy: aapko iska answer short mein chahiye ya long mein??
vikram991: long

Answers

Answered by 1822RiaRoy
21

I try my best!!!!!!!

So,hope it helps you

Attachments:
Answered by bhatiamona
40

Answer:

सभी को शुभ प्रभात। प्रिय अध्यापकों और मेरे छात्रों, हम आज यहाँ विद्यालय में शिक्षक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम समारोह में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए हैं।  

इस विद्यालय का प्रधानाचार्य होने के नाते मैं,  

रमेश जी  को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूँ | रमेश जी छिपे हुए व्यक्तित्व के बारे में, इनके विदाई समारोह में, आप सभी को परिचित कराता हूँ। रमेश जी,  बहुत सालों से हमारे कॉलेज के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति रहे हैं और आपने एक अच्छे अध्यापक होने की सभी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता से पालन किया है। मुझे आज अपने विद्यालय के इतने होनहार अध्यापक कि विदाई का बहुत दुख है हालांकि, भाग्य को बदला नहीं जा सकता। आप और आपका कठिन परिश्रम सदा हमारे दिलों में रहेगा। आपने विद्यालय के बुरे समय में, जो बहुमूल्य और प्रभावी सुझाव दिए थे हम उन्हें कभी भी नहीं भूल सकते। ऐसा लगता है कि जैसे कल ही, आप इस विद्यालय में शिक्षक पद से जुड़े और आज इतनी जल्दी इस पद से अवकाश लेने का समय आ गया। बच्चों को सही रास्ते दिखा कर उन्हें उनके लक्ष्य पाने में बहुत मदद की है | विद्यालय के लिए प्यार और सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ।

Similar questions