Hello pls write essay in Hindi for topic mobile phone is it good or not
Answers
मोबाइल फोन आज के जमाने का सबसे जरूरी औजार है | गरीब से गरीब लोगों के पास भी मोबाइल फोन रहते हैं | इस मोबाइल फोन के कुछ अच्छे और कुछ बुरे प्रभाव भी होते हैं | हम मोबाइल फोन के दुष्परिणाम की बात करते हैं | मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बच्चों का ध्यान पढ़ाई से हटकर मोबाइल में लगा रहता है और इससे आंखों की रोशनी भी कम होती है जिसके कारण बच्चों को चश्मा पहनना पड़ता है | परंतु मोबाइल फोन के अंदर इंटरनेट होता है जिसकी सहायता से हम इधर उधर की जगहों के बारे में जानकारी इकट्ठी कर सकते हैं और अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और साथ ही यदि हम कहीं रास्ता भटक जाए तो हम मोबाइल की सहायता से रास्ता भी ढूंढ सकते हैं | मोबाइल फोन एक उत्तम प्रकार का यंत्र है यदि हम इसे उत्तम प्रकार से इस्तेमाल करें , अधिक इस्तेमाल ना करें कि तू जब आवश्यक हो तभी इस्तेमाल करें | यदि हम इसे इसी प्रकार इस्तेमाल करेंगे तो हमें मोबाइल फोन से कोई हानि नहीं होगी परंतु यदि हम इसका सचेत ता पूर्वक इस्तेमाल नहीं करेंगे तो यह हमारे लिए बहुत हानिकारक सिद्ध हो सकता है इसलिए हमें मोबाइल फोन को आवश्यकता के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए |
Hope it helps you.
please mark as brainlist.