Hindi, asked by PrateekRathod, 4 months ago

Help me asap please !!

Attachments:

Answers

Answered by mk7732931
0

Explanation:

किसान योजना बनाने लगा कि किस प्रकार उसके बेटों को इकट्ठा किया जाए, तू उसने अपने चारों बेटों को बुलाया और उनको कहा कि उसके खेत में एक खजाना छुपा हुआ है जो उसने कुछ वर्ष पहले खुद छुपाया थाl तुम लोग मेरी मृत्यु के बाद खेत को खोदकर उसमें से वो खजाना निकाल लेना lबीमार होने के कारण कुछ दिन बाद हो किसान मर गया l उसके मरने के बाद उसके पुत्रों ने बिल्कुल वैसा ही किया जैसा उसने कहा था और उन्होंने वह के खेत का कोना कोना खोज डाला पर उन्हें कुछ नहीं मिला lएक समझदार आदमी ने उन्हें खुद हुए खेत में बीज डालने की सलाह दी तो उसके बाद वह खेत में खेती हो गई बहुत हरी-भरी और उन्हें समझ में आ गया कि वह असली खजाना कौन सा था जो उनके पिता उन्हें देना चाहते थेl

Similar questions