Hindi, asked by sajal1, 1 year ago

hemant ritu essay in Hindi

Answers

Answered by sheetal2015
3
हेमंत ऋतु , छह ऋतुओं मे से एक है, जो शरद और शिशिर ऋतुओं के बीच आती है ।इस ऋतु मे मौसम माध्यम शीतल होता है क्योंकि पृथ्वी की सूर्य से दूरी अधिक हो जाने की वजह से तापमान प्रति वर्ष ,कुछ महीनो के लिए कम हो जाता है है । यह ऋतु हिन्दू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष से लेकर पूस के महीने एवं अंग्रेजी केलेण्डर के अनुसार नवम्बर से लेकर जनवरी तक रहती है। यह ऋतु अपने सुहावने एवं लुभावने माध्यम ठंडे मौसम के लिए जानी जाती है । इस कारण से यह ऋतु सैलानिओ को बहुत पसंद होती है। स्वस्थया की दृष्टि से भी यह ऋतु बहुत लाभदायक होती है। इस ऋतु मे गर्म कपड़े पहनना एवं आग के सामने बैठना आदि अच्छा होता है ताकि शरीर को गर्म रखा जा सके। इस ऋतु के कुछ दुष्प्रभाव भी है जैसे –कुछ लोग ठंड सहन न करने के कारण बीमार हो जाते है । दीवाली, बीहू आदि इस ऋतु मे मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार है। हेमंत ऋतु प्रकृति मे एक आनंद एवं उत्साह भर देती है और चारो और हरियाली ही हरियाली दिखाई देने लगती है।
Similar questions